Dehradun। उम्मीद से विपरीत देशभर के बैंकों में आज से 2000 रुपये के नोट बदलने शुरू हुए, लेकिन उसको लेकर बैंकों में लंबी कतारें नहीं लगी। तीन लाख करोड़ से अधिक के नोट बाहर हैं, जिन्हें बैंकों में जमा करवाना है. लेकिन बैंकों पर लोग की आवाजाही कम है। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि अभी तक 30 सितंबर तक नोट बदले जा सकते हैं। दूसरा जब नोट बदलने के लिए कोई आईडी ही नहीं चाहिए तो हड़कंप नहीं है।
आरबीआई ने बीते शुक्रवार को दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था। आरबीआई ने कहा था कि 30 सितंबर तक दो हजार का नोट वैध रहेगा और बैंकों में जाकर इन्हें जमा या बदला जा सकेगा। नोट बदले जाने के दौरान कुछ बैंकों द्वारा आरबीआई के आदेशों की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल, आरबीआई ने कहा था कि दो हजार का नोट जमा कराने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरा जाएगा। हालांकि, एक फॉर्म वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ग्राहकों से नोट बदलने के लिए ये फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस फॉर्म पर एचडीएफसी बैंक लिखा हुआ है।