मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट कांडः पीड़ित सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने 25 को बुलाई महापंचायत – The Hill News

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट कांडः पीड़ित सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने 25 को बुलाई महापंचायत

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सड़क पर मारपीट कांड के बाद पीड़ित युवक सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने पुलिस पर मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मंत्री पर कार्रवाई की मांग के लिए आगामी 25 मई को ऋषिकेश के अमित ग्राम शहीद स्मारक में महापंचायत करने की भी बात कही। सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेंद्र नेगी को गंभीर चोटें आईं हैं।

डॉक्टर ने तीन महीने आराम करने की सलाह दी है। दमयंती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुरेंद्र को रातभर अलग-अलग थानों में घुमाया। जिस थाने में रखा गया वहां की बैरक में सांप घुस गया था। बिना मेडिकल करवाए ही उन्हें दवाइयां दी गईं जिनका असर अगले दिन तक था। इसी वजह से एफआईआर में बहुत सी बातें छूट गईं थीं। दमयंती के कहा कि इतने दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से पता चलता है कि पुलिस कार्रवाई से बचाना चाहती है।

दमयंती देवी ने कहा कि उनके परिवार पर मंत्री के इशारों पर हमला किया जा सकता है। सरकार पर भरोसा नहीं है। उनके पति संघ के कार्यकर्ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री प्रेमचंद को पद से हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता से न्याय मांगने के लिए हमने 25 मई को ऋषिकेश के अमितग्राम शहीद स्मारक में महापंचायत करने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी दलों और प्रदेश के लोग एकजुट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *