मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सड़क पर मारपीट कांड के बाद पीड़ित युवक सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने पुलिस पर मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मंत्री पर कार्रवाई की मांग के लिए आगामी 25 मई को ऋषिकेश के अमित ग्राम शहीद स्मारक में महापंचायत करने की भी बात कही। सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेंद्र नेगी को गंभीर चोटें आईं हैं।
डॉक्टर ने तीन महीने आराम करने की सलाह दी है। दमयंती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुरेंद्र को रातभर अलग-अलग थानों में घुमाया। जिस थाने में रखा गया वहां की बैरक में सांप घुस गया था। बिना मेडिकल करवाए ही उन्हें दवाइयां दी गईं जिनका असर अगले दिन तक था। इसी वजह से एफआईआर में बहुत सी बातें छूट गईं थीं। दमयंती के कहा कि इतने दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से पता चलता है कि पुलिस कार्रवाई से बचाना चाहती है।