कर्नाटक में सीएम को लेकर कयासों का दौर आज खत्म हो सकता है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे। दोनों की ही राहुल गांधी से मुलाकात हो चुकी है। अब शाम को बंगलुरू में विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान हो सकता है।
कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था। 135 सीटें जीतकर कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, चुनाव के नतीजों को आए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस सीएम पद पर फैसला नहीं ले सकी है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है।
यह पढ़ेंः