Pithoragarh : चौहरे हत्याकांड के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या – The Hill News

Pithoragarh : चौहरे हत्याकांड के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या

पत्नी सहित चार महिलाओं के हत्यारोपी संतोष कुमार का शव गांव से तीन किमी दूर नदी के पास जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने घटना वाले दिन ही आत्महत्या कर ली।

गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव के चंतोला तोक निवासी संतोष कुमार ने 12 मई की सुबह दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी चंद्रकला की हत्या की। इसके बाद उसके शव को कमरे में बंद कर पड़ोस में रहने वाली ताई हेमंती देवी, चचेरी भाभी रमा देवी और मायके आई चचेरी बहन माया देवी की बड़ियाठ से काटकर हत्या कर दी थी। चार महिलाओं की हत्या के बाद संतोष फरार हो गया था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस, पीएसी, एसओजी, एसडीआरएफ के करीब के 70 से अधिक जवान उसकी ढूंढ़खोज में जुटे थे। डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से भी उसकी तलाश की जा रही थी। गंगोलीहाट के थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह तलाशी के दौरान पुलिस जवानों को हत्यारोपी संतोष का शव द्वालीबगड़ के जंगल में रामगंगा नदी के पास एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *