देहरादून से गोवा के लिए 23 मई से इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट गोवा से यात्रियों को लेकर शाम साढे पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। आधे घंटे बाद शाम छह बजे यहां से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। यह उड़ान हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन यह फ्लाइट संचालित करेगी।इन शहरों के लिए देहरादून से सीधी एयर कनेक्टिविटी देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बंगलुरू, लखनऊ और पुणे शहर के लिए सीधी फ्लाइट है। एयरपोर्ट पर इंडिगो की सबसे ज्यादा 14 फ्लाइट, विस्तारा और एयर इंडिया की दो-दो फ्लाइट हैं।
यह पढ़ेंःहरिद्वार पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल