Agra : नौसेना के पैराट्रूपर ने लगाई विमान से छलांग, हाईटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट – The Hill News

Agra : नौसेना के पैराट्रूपर ने लगाई विमान से छलांग, हाईटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट

आगरा: भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स स्कूल आगरा के  मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के समीप स्थित नगला बघेल में 11 मई की रात बड़ी दुर्घटना हो गई। वायुसेना के विमान एएन -32 से 1500 फीट से अधिक की ऊंचाई से कूदे पैराट्रूपर अंकुश का पैराशूट बिजली के तारों में जाकर उलझ गए। बीते गुरुवार की रात 11 बजे अंकुश ने उछाल लगाया था। सुबह तक सेना और वायुसेना के जवान तलाश में जुटे रहे।

शुक्रवार की सुबह तारों से उलझे पैराशूट के साथ अंकुश मिले। अंकुश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वायुसेना अधिकारी अभी दुर्घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार हवा के तेज बहाव के चलते पैराशूट एक तरफ बहता चला गया और यह बिजली के तारों में उलझ गया। वैसे मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में यह पहला मामला नहीं है जब इस तरीके की घटना हुई है बीते डेढ़ साल में इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी है।

यह पढ़ेःPakistan : सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद आज हाईकोर्ट में पेश होंगे इमरान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *