नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने आज ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारों को दिल्ली सरकार के अधीन करने का फैसला सुनाया। दिल्ली के उप राज्यपाल लगातार हस्ताक्षेप कर रह थे, जिसके लिए केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। केजरीवाल के पक्ष में फैसला आम आदमी पार्टी की दिल्ली में बड़ी जीत है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को नई संजीवनी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद केजरीवाल सरकार और मजबूत हो गई है। इस फैसले के आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में मंत्रियों की बैठक बुलाई है। वहीं आप नेताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केजरीवाल काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर जनता को बधाई दी है और कहा दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।
यह पढ़ेंःsupreme court : शिवसेना विवाद पर अब सात सदस्यीय बेंच करेगा सुनवाई, फिलहाल शिंदे को राहत