uttarakhand : मंहगी बिजली खरीदने का भार उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा, यूपीसीएल की याचिका खारिज – The Hill News

uttarakhand : मंहगी बिजली खरीदने का भार उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा, यूपीसीएल की याचिका खारिज

बाजार से महंगी बिजली खरीदने पर उसकी भरपाई उपभोक्ता से करने की याचिका उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई के बाद खारिज कर दी। दरअसल, केंद्र सरकार ने 29 दिसंबर 2022 को नियम जारी किए थे। इन नियमों का हवाला देते हुए यूपीसीएल ने नियामक आयोग में एक याचिका दायर की थी। इससे पहले तक यूपीसीएल सालभर में उपभोक्ताओं से केवल थर्मल प्लांट की बिजली में होने वाले अतिरिक्त खर्च को फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट (एफसीए) के तौर पर वसूलता था। यह राशि हर तिमाही वसूली जाती थी, जिसे माहवार करने के लिए पूर्व में एक याचिका यूपीसीएल ने दायर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *