Dehradun : मोहंड के जगलों में IELTS परीक्षा की ओएमआर शीट से हुई थी छेड़छाड़ – The Hill News

Dehradun : मोहंड के जगलों में IELTS परीक्षा की ओएमआर शीट से हुई थी छेड़छाड़

देहरादून। IELTS (आइलेट्स) परीक्षा की ओएमआर शीट के साथ दून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड के जंगल में छेड़छाड़ की गई। एसटीएफ की गिरफ्त में आया नकल गिरोह का सरगना समिंदर और उसका साला साहिल खुद 15 अभ्यर्थियों को साथ लेकर जंगल में पहुंचे। जिस कुरियर कंपनी के ट्रक में सील सूटकेस था उसके नट-बोल्ट खोलकर ओएमआर शीट में बदलाव किया।

यह गिरोह वर्ष 2021 से इसी तरह अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर धांधली कर रहा था। दर्जनों अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये लेकर उन्हें आइलेट्स की परीक्षा में इसी तरह पास कराया। गिरोह के सदस्य साहिल ने एसटीएफ को बताया कि गिरोह का सरगना समिंदर मंडी निवासी फिरोजपुर रोड लुधियाना (पंजाब) उसका जीजा है। पूरी साजिश समिंदर ही रचता है और पैसे का लेन-देन भी उसी के माध्यम से किया जाता है।

समिंदर की ही ट्रक चालक जितेंद्र और ब्ल्यू डार्ट के आपरेशन मैनेजर शब्बीर खान से ट्रक का लाक खोलकर ओएमआर शीट में बदलाव की डील हुई थी। जब 25 फवरी को देहरादून से गुरुग्राम के लिए निकला ट्रक मोहंड के जंगल में रुकवाया गया तो आइलेट्स परीक्षा की ओएमआर शीट कहां रखी हैं, इसकी जानकारी कुरियर कंपनी के आपरेशन मैनेजर शब्बीर ने वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई थी।

इसके बाद सभी ओएमआर शीट को वापस उसी क्रम में रखकर सूटकेस को दोबारा सील कर दिया गया। इस काम के लिए ब्ल्यू डार्ट कंपनी के आपरेशन मैनेजर शब्बीर खान को 50 हजार रुपये और वाहन चालक जितेंद्र को तीन लाख रुपये मिले थे। आइलेट्स परीक्षा में ओएमआर शीट के गोले भरने के लिए पेंसिल और पेन दोनों का प्रयोग किया जाता है। अभ्यर्थियों को गिरोह का सरगना पेंसिल से उत्तर भरने को कहता था। बाद में ट्रक से ओएमआर शीट निकाल पेंसिल से भरे गलत उत्तर रबर से मिटाकर सही उत्तर भर दिए जाते। एसटीएफ ने 15 अभ्यर्थियों की पड़ताल की तो वे सभी परीक्षा के दौरान चार अलग-अलग कोचिंग सेंटर संचालकों के संपर्क में थे, जो आइलेट्स की कोचिंग कराते हैं।

यह पढ़ेंःTweet : आपत्ति के बाद यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने मां काली की तस्वीर वाले ट्वीट को हटाया, मांगी माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *