himachal : हिमाचल में बारिश-बर्फवारी से सर्दी का रिवर्स गियर

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। शिमला में दिन में ही अंधेरा छा गया है। लाहौल, पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। कुल्लू में घियागी और सोझा के बीच भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है।

चंबा जिले में चुराह विधानसभा क्षेत्र के झझाकोठी में पहाड़ी दरक गई। सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस मलबे की चपेट में आने से सड़क पर ही पलट गई। मौसम के लगातार खराब रहने से गर्मी के मौसम में ठंड का प्रकोप जारी है। ऊपरी इलाकों के लोगों ने फिर से कोट, स्वेटर और जैकेट निकाल दिए हैं। ताजा बर्फबारी के बाद मनाली, लाहौल और जलोड़ी दर्रा में बड़ी मात्रा में सैलानी पहुंच रहे हैं।

यह पढ़ेंःuttarpradesh : नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 86 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *