national : नीतीश कुमार मिले अखिलेश से, तीसरा फ्रंट खड़ा करने की तैयारी – The Hill News

national : नीतीश कुमार मिले अखिलेश से, तीसरा फ्रंट खड़ा करने की तैयारी

खबरें सुने

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। लोकसभा चुनाव से पहले इनकी मुलाकात भाजपा के खिलाफ तीसरा मोर्चा खड़ा करने को लेकर मानी जा रही है।  इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातचीत बड़ी सकारात्मक रही। इस समय देश में लोकतंत्र खतरे में है। सभी दलों से बातचीत जारी है। सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में भाजपा से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे। नीतीश ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री (विपक्ष का चेहरा) नहीं बनना है। हम सब मिलकर काम करेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है दूसरे दलों से भी बातचीत चल रही है सभी को साथ लेकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे। कहा कि हम किसी पद के दावेदार नहीं हैं>। सपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात के बारे में उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कहा कि अभी तो अखिलेश से मुलाकात हो रही है।

ये भी पढ़ें –breaking news : सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी


ये भी पढ़ें –Uttarpradesh : योगी सरकार ने असद-गुलाम मुठभेड़ की जांच न्यायिक आयोग को सौंपी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *