केदारनाथ धाम में कल हुई बर्फारी के बाद निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है । धाम के मार्ग पर एक जगह छोटा हिमस्खलन आने से मार्ग बाधित हो गया। अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बर्फबारी रूकने पर श्रमिको द्बारा अवरूद्ध मार्ग से बर्फ हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
यह पढ़ेंःuttarakhand : हल्द्वानी के कुशाग्र ने एनडीए की परीक्षा में हासिल किया देशभर में दूसरा रैंक