देहरादून। प्रेमनगर से सेलाकुई जा रहा रेत से लदा डंपर धूलकोट में पेड़ से टकरा गया। हादसे में डंपर चालक और उसके हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सहसपुर के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े चार बजे प्रेमनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में एक डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया है। जिसमें डंपर चालक और हेल्पर की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शवों को निकाला। पुलिस ने मृतकों के स्वजन को भी सूचित कर दिया गया है। मृतकों की पहचान इंतेजार और दिलशाद निवासी निवासी हसनपुर, थाना सहसपुर के रूप में हुई है।