Uttarpradesh : सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले सरफराज की जमानत याचिका खारिज – The Hill News

Uttarpradesh : सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले सरफराज की जमानत याचिका खारिज

खबरें सुने

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सीएम योगी अदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी सरफराज की जमानत अर्जी खारिज कर दी। साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कर रही निचली अदालत को केस का ट्रायल जल्दी पूरा करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने दिया।

गौतमपल्ली थाने से जुड़े इस मामले में आरोपी याची की तरफ से कहा गया कि उसे इस मामले में झूंठा फंसाया गया है। उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है। इसके बावजूद वह 12अगस्त 2022 से जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें –uttarpradesh : सीएम योगी के निर्देश एसटीएफ और एटीएस होंगे आधुनिक उपकरणों से लैस
ये भी पढ़ें – uttarpradesh : श्रीराम जन्मभूमि परिसर में लगाए तीन बम निरोधक दस्ते

जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सरकारी वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री के वॉट्सएप नंबर पर आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। एसटीएफ ने अन्य जांच एजेंसियों की मदद से बमुश्किल आरोपी को कुछ साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं धमकी देने में प्रयुक्त डिवाईस भी जांच के दौरान बरामद की गयी है। इससे घटना में आरोपी की संलिप्तता साबित होती है। ऐसे में आरोपी जमानत पाने योग्य नहीं है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *