Twitter : एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार का हटाया वेरिफाइड मार्कर – The Hill News

Twitter : एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार का हटाया वेरिफाइड मार्कर

खबरें सुने

ट्विटर के मालिक एलन मस्क के न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना कर उसकी रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार देने बाद उसका गोल्ड वेरिफाइड मार्कर को हटा दिया है। मीडिया के दिग्गज संस्थानों में से एक न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग से मस्क परेशान थे। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की असल दिक्कत ये है कि उसका प्रोपेगैंडा दिलचस्प भी नहीं है। मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स के कंटेंट की तुलना डायरिया से की और कहा कि यह पढ़ने लायक भी नहीं है।

यह पढ़ेंःnational : फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल करने सूरत पहुंचे राहुल गांधी, भाजपा हमलावर

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर के वेरिफाई अकाउंट के लिए ब्लूटिक देने के लिए चार्ज वसूलने के एलान के तहत न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक हटा दिया गया था और उसे वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट वाला गोल्ड टिक दिया गया था। अब जब न्यूयॉर्क टाइम्स का गोल्ड टिक भी हटा दिया गया है तो उसे गोल्ड टिक वापस लेने के लिए 1000 डॉलर मासिक का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य संबद्ध अकाउंट्स के लिए भी 50-50 डॉलर प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि वह वेरिफाई बिजनेस अकाउंट के लिए भुगतान नहीं करेंगे और सिर्फ अपने पत्रकारों के लिए ही ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेंगे क्योंकि यह उनके काम के लिए जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *