देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्ती 228 कर्मचारियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के बर्खास्त करने के फैसले पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कटाक्ष और बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में उतरना चौंकाने वाला है। स्वामी इन कर्मचारियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट जाने औऱ विधानसभा अध्यक्ष के गलत फैसला ठहराने में लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः गजब हालः बैकडोर से विधानसभा में नौकरी वाले बर्खास्त 228 कर्मचारी अब बहाली के लिए धरने पर बैठे
अब इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का बयान आया है कि सुब्रमण्यम स्वामी बहुत बड़े वकील हैं और वह यह केस लड़ना चाहते हैं, मेरी ओर से उन्हें बधाई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पहले ही फैसला सुना दिया है।0मैं युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगी। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए इसमें मेरा बोलना उचित नहीं है। साथ ही इस मामलों में राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए, मैंने जो भी फैसला किया था वह बिल्कुल सही था इसलिए मुझे अपने फैसले पर भी किसी तरह का पछतावा नहीं है।
वहीं कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने स्वामी के बयानबाजी पर बोले हैं। उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी और अनियमित नियुक्तियों के पक्ष में खड़े हो रहे हैं यह कदापि ठीक नहीं है। प्रीतम लगातार बैकडोर भर्ती घोटाले में खंडूड़ी के साथ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई है।