PM Modi : पीएम मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बोले- जल्द ही भारत की जनता मेक इन इंडिया वाले विमानों में सफर करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक पहुंचकर शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि, ” शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है। यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है ।”  उन्होंने कहा कि कोई गाड़ी हो या सरकार उसमें डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक और टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँचाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंःExcise scam : दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद राजधानी में माहौल तनाव पूर्ण, सीबीआई मुख्यालय पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के राज में ‘एयर इंडिया’ की पहचान घोटालों के लिए होती थी। घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी लेकिन आज ‘एअर इंडिया’ भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में सफर करेंगे।

पीएम ने कहा, “छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ़्तार क्या है।” अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनाने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *