#joshimath : जोशीमठ भूधंसाव के बाद भई पर्यटकों की चहलकदमी से औली गुलजार, बर्फबारी ने देशभर के लोगों को किया आकर्षित – The Hill News

#joshimath : जोशीमठ भूधंसाव के बाद भई पर्यटकों की चहलकदमी से औली गुलजार, बर्फबारी ने देशभर के लोगों को किया आकर्षित

जोशीमठ। जोशीमठ व आसपास के क्षेत्रों में रविवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पूरे इलाके में हुई ताजा बर्फबारी से पर्य़टक य़हां पहुंचने शुरू हो गए। हालांकि भूधंसाव के बाद कई घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दरारें आने से भले ही जोशीमठ में आम जनजीवन के साथ ही व्यापार व कारोबार प्रभावित हुआ हो। लेकिन, विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में इन दिनों पर्यटकों की चहलकदमी से रौनक नजर आ रही है। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि औली भूधंसाव से सुरक्षित है और शीतकाल में यहां पर्याप्त बर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। देश के विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे पर्यटक इन दिनों औली की ढलानों पर फन स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं।जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन बंद है। लेकिन, जीएमवीएन से आठ नंबर टावर तक चेयरलिफ्ट का संचालन जारी रहने से पर्यटक बर्फीली ढलान तक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा पर्यटक सड़क मार्ग से भी यहां पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः #joshimath : जोशीमठ शहर में नमामि गंगे परियोजना के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सीवेज सिस्टम योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *