देहरादून। भर्ती परीक्षाओं में नकल में संलिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए 10 साल तक प्रतिबंध रहेगा। यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए नकल कानून को लेकर कही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून में यह प्रावधान किया जा रहा है। भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थी 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक प्रकरण में एसआइटी जल्द आयोग जाकर जानकारी जुटाएगी। साथ ही गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की भी तैयारी की जा रही है। एसआइटी ने इसके लिए अपनी तैयारी आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- paper leak: चार दिन पहले हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत, जांच में जुटी एसटीएफ