breaking news: देहरादून-विकासनगर रोड पर घने कोहरे के कारण दो हादसों में तीन की गई जान – The Hill News

breaking news: देहरादून-विकासनगर रोड पर घने कोहरे के कारण दो हादसों में तीन की गई जान

देहरादून। घने कोहरे और धुंध के कारण देहरादून जिले में दो बड़े हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हुए हैं। पहला हादसा प्रेमनगर स्थित बाला सुंदरी मंदिर के निकट धुंध के कारण एक कार पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा हादसा, घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह प्राइवेट बस हरबर्टपुर में सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स के पोल से टकरा गई। बस में बैठी करीब 20 सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस चालक, कंडक्टर समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ले जाया गया।

यह भी पढ़ेंः- #Joshimath sinking : जोशीमठ में भूधंसाव की जद में आए 75 भवन टूटेंगे, आज मलारी इन और माउंट व्यू होटल को तोड़ने से हुई शुरूआत

एसएसआइ प्रेमनगर प्रवीण पुंडीर ने बताया कि बिरसनी सहसपुर निवासी अमर सिंह व उनका बेटा रविंदर सिंह और कोटडा कल्याणपुर विकासनगर निवासी हरेंद्र और होरावाला सहसपुर निवासी सुजाता एम्स में चेकअप करवाने के लिए जा रहे थे। धुंध के कारण बाला सुंदर मंदिर के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे अमर सिंह और हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *