देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। बीते दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। चारधाम समेत अन्य चोटियों में हल्का हिमपात होने से मैदानों में ठिठुरन बढ़ गई है। कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। सोमवार को राजधानी देहरादून में तड़के कोहरा और हल्के बादल छाए रहे। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में सोमवार को भी कहीं-कहीं आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा, बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा भी छाया रह सकता है। मैदानों में घना कोहरा छाया रहने और कोल्ड डे कंडीशन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- अंकिता हत्याकांडः पूर्व सीएम हरीश रावत वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर आज देंगे धरना