भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार से पूरा देश स्तब्ध है। कई पूर्व क्रिकेटर्स समेत फैन्स टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने फैन्स से बुरे वक्त में टीम का समर्थन करने की अपील की है। 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे महान सचिन तेंदुलकर और उस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह टीम इंडिया के समर्थन में सामने आए हैं।सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद ट्वीट कर कहा- एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। ऐसा ही जिंदगी के साथ है। अगर हम टीम की जीत को अपनी जीत की तरह सेलिब्रेट करते हैं तो हमें टीम की हार में भी ऐसा ही करना चाहिए। हमें उन्हें स्वीकार करना चाहिए। जिंदगी में ये दोनों चीजें साथ-साथ चलती हैं। वहीं, युवराज सिंह ने लिखा- जब भी हमारी टीम मैदान में उतरती है तो हम हर बार अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, यह बात स्वीकार करनी होगी कि कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब हमें हमारे मुताबिक परिणाम नहीं मिलेगा। जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में टीम एकजुट होकर खेली, मुझे उस पर गर्व है। अब समय आ चुका है कि हम यह देखें कि कैसे और प्रदर्शन को बेहतर किया जा सकता है और हम मजबूती से वापसी कर सकते हैं।