देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में आरोपियों को जमानत मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी तरफ एसटीएफ आरोपितों की जमानत को हाई कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। अब इस प्रकरण के मुख्य आरोपित लखनऊ की प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस के मालिक राजेश चौहान को भी कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। इस तरह अब तक गिरफ्तार किए गए कुल 42 आरोपितों में से 20 को जमानत मिल चुकी है। जमानत प्राप्त करने वाले पांच आरोपितों जिसमें राजेश चौहान भी शामिल है पर एसटीएफ ने गैंगस्टर की धारा भी लगाई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र की छपाई से लेकर परीक्षा कराने तक की जिम्मेदारी आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस के पास थी।