breaking news: मसूरी में ट्रैक्सी ड्राइवर ने डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में छलांग मारकर ली जान – The Hill News

breaking news: मसूरी में ट्रैक्सी ड्राइवर ने डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में छलांग मारकर ली जान

खबरें सुने

देहरादून।  हरियाणा से पर्यटकों को लेकर मसूरी पहुंचे एक टैक्सी चालक ने करीब 150 फीट गहरी खाई में कूद कर आत्महत्या कर ली। गंभीर रूप से घायल चालक को पुलिस ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

चालक हरियाणा का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के करनाल के शिव कालोनी निवासी सुनील कुमार शर्मा (44 वर्ष) की आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। इसके लिए मृतक के स्वजन से पूछताछ की जा रही है। घटना मसूरी-देहरादून हाईवे पर नालापानी धोबीघाट के समीप की है। मसूरी कोतवाली के प्रभारी दिगपाल सिंह कोहली के अनुसार, बुधवार को रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूमको सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने खाई में छलांग लगा दी है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जब खाई से निकाला गया तो वह गंभीर रूप से घायल था। उसे उप जिला चिकित्सालय लंढौर ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *