समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज 17 अक्टूबर को हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी। मुलायम सिंह यादव की अस्थियों के गंगा विसर्जन के बाद में देर शाम अखिलेश यादव और परिवार के सभी सदस्य सैफई लौट आएंगे। जानकारी के मुताबिक अस्थियां चौधरी चरण सिंह वीआइपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। अखिलेश यादव परिवार के सदस्यों के साथ सुबह साढ़े दस बजे सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान के जरिए देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
समाजवादी पार्टी के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. सत्यनारायण सचान के हवाले से बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर सोमवार को सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य स्वजन हरिद्वार पहुंचेंगे।