ऋषिकेश/पौड़ी : देश के चर्चित अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित के नजदीकियों की मुश्किलें बढ़ना तय है. एसआईटी ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई हैं. जिन-जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थी, एसआईटी उनको फॉलो कर रही है. ऋषिकेश शहर के भी कई नंबर आरोपियों की कॉल डिटेल में शामिल हैं, जिनके पास पूछताछ के लिए एसआईटी की कॉल भी आनी शुरू हो गई है. यह जानकारी सामने आने के बाद कई लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं.जानकारी के मुताबिक अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की टीम ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश में लगी है. इसलिए एसआईटी अपनी चार्जशीट दाखिल करने में भले ही देर कर रही है, लेकिन सबूतों को जुटाने में हर मुमकिन प्रयास करने में लगी है. किसी भी प्रकार का कोई सबूत हो या गवाह इस हत्याकांड में अहम साबित हो सकता है. इसलिए एसआईटी बारीक से बारीक पहलू को भी नजरअंदाज करने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है.