
देहरादून। यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आखिरकार तिहाड़ जेल के दर्शन हो ही गए। उत्तराखंड में खुली सड़क के बीच बैठकर शराब पीना बॉबी को भारी पड़ा। आखिरकार थक हार कर उसने दिल्ली में सरेंडर कर दिया है।

बॉबी कटारिया पिछले काफी लंबे समय से पुलिस से बचता फिर रहा था। उसे दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही थी। कई बार नोटिस देने के पश्चात भी बॉबी कटारिया पुलिस के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। आखिरकार कोर्ट के आदेश के पश्चात घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाने पर बॉबी कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया। अब उसे तिहाड़ भेजा गया है, जहां से आरोपी को 1 अक्टूबर को पुलिस बी वारंट पर दून लाएगी।
बॉबी कटारिया का मामला इतना तूल नहीं पकड़ता उसने सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती देने के साथ-साथ उत्तराखंड के पत्रकार और हरिद्वार की खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी चैलेंज कर दिया। वह इस बात से अनजान था कि उसको यह चैलेंज कितना महंगा पड़ सकता है विधायक उमेश कुमार के ट्वीट के बाद बॉबी कटारिया के ऊपर दिल्ली पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर दिया।