ankita murder: मुख्य आरोपी पुलकित समेत तीन के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई – The Hill News

ankita murder: मुख्य आरोपी पुलकित समेत तीन के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई

खबरें सुने

देहरादून। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या समेत तीन के विरुद्ध होगी गैंगस्‍टर की कार्रवाई। उत्‍तराखंड के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि अंकिता हत्‍याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपित रिसार्ट के स्‍वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भाष्‍कर और साहयक प्रबंधक अंकित गुप्‍ता के विरुद्ध गैंगस्‍टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलकित बेहद शातिर है, उसके पुराने कारनामों की भी कुंडली खंगाली जा रही है।

अशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ) ने कहा कि अंकिता के दोस्त पुष्प व पुलकित के मैनेजर के बीच फोन पर हुई बात व वाट्सएप चैट महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। जल्द ही पुष्प को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।उन्‍होंने कहा कि रिसार्ट में आग लगाकर साक्ष्य नष्ट करने वाली बात सही नहीं है। एएसपी शेखर सुयाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं। इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी कमरे से साक्ष्य जुटा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *