उत्तराखंड में मानसून बेहद सक्रिय है। कई जिलों में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है। इसी के चलते मौसम विभाग ने आज राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बागेश्वर ,नैनीताल ,पिथौरागढ़ और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की होगी। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तीव्र बौछार की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। राज्य में बारिश के येलो अलर्ट को लेकर मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व एस डी आर एफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।