नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी आमसेरा के पास सड़क में स्लिप हो गई, जिससे स्कूटी सवार दोनों लोगों की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: 7:40 बजे , राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ऋषिकेश-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर , 01 स्कूटी आमसेरा में सड़क में स्लिप होने से दुघर्टनाग्रस्त, हो गई जिसमे 02 व्यक्ति सवार थे, जानकारी के अनुसार दोनों की मृत्यु हो गयी है।