breaking news: मालदेवता में देर रात पिकनिक मना रहे पांच युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे, एसडीआरएफ ने निकाला

देहरादून। पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते देर रात कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। देर रात्रि सिटी कंट्रोल रूम द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि केसरवाला, मालदेवता पुलिस चौकी क्षेत्र में पांच युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंस गए है।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम त्वरित कार्यवाही के लिए मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर पिकनिक मनाने आये पांच युवक अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुँचाया गया। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए 05 युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया।

युवकों का विवरण:-

1. गौतम कुमार पुत्र रामकिशन, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- ईश्वर विहार, रायपुर, देहरादून।
2. कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, 23 वर्ष, हाल निवासी- मंदाकिनी विहार, रायपुर।
3. प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, 28 वर्ष, निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून।
4. सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, 30 वर्ष, पता- उपरोक्त
5. मनोज कुमार पुत्र सोमपाल, 23 वर्ष, पता- उपरोक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *