uttarakhand news: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में 2500 सीटें कम करने पर छात्रों का हंगामा – The Hill News

uttarakhand news: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में 2500 सीटें कम करने पर छात्रों का हंगामा

खबरें सुने

 

श्रीनगर: उत्तराखंड का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है. रोज यहां किसी न किसी वजह से छात्र और विवि का प्रशासनिक अमला एक दूसरे पर हावी रहता है. मंगलवार को फिर गुस्साये गढ़वाल विवि के छात्रों ने प्रशासनिक भवन को जबरन बन्द कर मुख्य गेट पर ताले लगा दिए. कर्मचारियों को काम करने से भी रोक दिया. छात्र इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि विवि ने एकाएक यूजी ओर पीजी में विभिन्न विषयों की सीटों में कटौती कर दी है.गढ़वाल विवि के छात्र संगठन जय हो की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र एकजुट होकर प्रशासनिक भवन के सम्मुख नारेबाजी करते रहे. जब छात्रों की बात सुनने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो छात्रों ने प्रशासनिक भवन में काम कर रहे कर्मचारियों को उनके ऑफिस से बाहर बुला कर प्रशासनिक भवन का सारा काम बाधित कर दिया. छात्रों का कहना था कि विवि द्वारा 2500 के लगभग सीटें छात्रों की घटाई गई हैं. इसके चलते अब छात्र प्रदेश के एकमात्र केन्द्रीय विवि में एडमिशन नहीं ले पायेंगे. इसका विरोध समस्त छात्र कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *