देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पेपर लीक कांड में एसटीएफ ने पेपर छापने वाली कंपनी आरआईएमएस के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। राजेश चौहान बड़ा रसूखदार होने के चलते अभी तक एसटीएफ की पहुंच से बचा हुआ था, लेकिन अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
चौहान लगातार बचने की कोशिश कर रहा था, उसने अपने ऊंची पहुंच का भी इस्तेमाल किया, लेकिन एसटीएफ ने उसे दबोच ही हुआ। चौहान और मुख्य आरोपी भाजपा नेता हाकम सिंह के बीच गहरी सांठगांठ थी। चौहाने के गिरफ्त में आने के बाद अब कई और बड़े चेहरे नकाब होने के साथ दूसरी भर्तियों पर भी सवाल उठेंगे, जिन्हें उसकी कंपनी ने आयोजित किया था।