
देहरादून। अग्निपथ योजना के तहत हो रही सेना की भर्तियों के मानकों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सवाल उठाने के बाद भाजपा विधायक ने मंत्री की बात को सिरे से खारिज किया है। विधायक दिलीप रावत ने सीधे तौर पर सतपाल महाराज की बात क़ो सिरे से नकार दिया हैं

दिलीप रावत के अनुसार किसी भी प्रकार से मानको मे कोई कमी नहीं हैं साफ हैं जो भर्ती मे नहीं निकाल पा रहें वो इस तरह की गलत बात फैला रहें हैं वही मंत्री द्वारा इस भर्ती के मानको पर सवाल उठाने के बयान आने पर दिलीप रावत बोले अगर किसी का भी इसपर बयान आया हैं तो यें दुर्भाग्यपूर्ण हैं।