यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड शासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है दरअसल एसटीएफ जहां अभी तक पेपर लीक मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और लाखों रुपए कैश बरामद कर चुकी है। तो वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड शासन ने यूकेएसएसएससी के सचिव संतोष बडोनी को पद से हटाते हुए सुरेंद्र सिंह रावत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
दरअसल, पेपर लीक मामले के बाद से ही सवाल खड़े हो रहे थे कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के किसी अधिकारी के बिना मिलीभगत के चलते इतना बड़ा काम नहीं हो सकता। यही वजह है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसके बाद भी मामला थमने का नाम नहीं लिया और सचिव को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे थे जिन्हें देखते हुए उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी की छुट्टी कर दी है