नदी के बीच में टापू पर ठंडे पानी में पैर डालकर बियर का लुत्फ उठा रहे है दो युवकों की जान पर तब बन आई जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। आलम यह हो गया कि सही समय पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई, वर्ना दोनों नदी में बह जाते। मामला रुड़की का है, जहां सोनाली नदी में दो युवक रेत के ढेर पर बैठे बियर पी रहे थे, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद आपदा राहत दल 40वी वाहिनी पीएससी की टीम को सूचना दी हई। मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों को किसी तरह बचाया गया।
बुधवार को रुड़की में बाजार बंद होता है जिसके चलते जुल्फिकार और आशुतोष नदी में रेत के ढेर पर बैठकर बियर पी रहे थे, उसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया। जानकारी के मुताबिक सती मोहल्ला निवासी जुल्फिकार और ईदगाह चौक निवासी आशुतोष दोनों सोलानी नदी में रेत के एक टीले पर बैठकर बुधवार की छुट्टी का इंजॉय कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें वह दोनों फंस गए, जिसके बाद सूचना पर मौके पर आपदा राहत दल 40वी वाहिनी पीएससी की टीम पहुंची, टीम ने रेस्क्यू कर बमुश्किल दोनों को बचाया, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली, टीम में बचाव कर्मी सरवीर सजवाण, दिवाकर फूलोरिया, ज्ञान सिंह, और रुस्तम कुमार मौजूद रहे।