जनपद रुद्रप्रयाग के सिरोहबागड़ व नरकोटा में निर्माणाधीन पुल गिरा। कई मजदूरों के दबे होने की सूचना आ रही है एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची।
आज सुबह-सुबह रेडियो पर सूचना मिली कि जनपद रुद्रप्रयाग मैं पुल टूटने से मजदूर दब गए थे। प्राप्त सूचना के अनुसार SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है। रेस्क्यू कार्य जारी है।