आज सुबह दो घण्टे की बारिश ने कोटद्वार में एक बार फ़िर कहर बरपा दिया। इससे नदियां और गाड़ गदेरे उफान पर आ गए।आज सुबह की मूसलाधार बारिश से कुम्भीचोड में बेडा गधेरा भी उफान पर आ गया,बेडा गधेरे के उफान पर आने से 100 मीटर रास्ता और एक व्यक्ति का मकान तिनके की तरह नदी में ढह गया और साथ ही ग्रामीणों का सड़क से सम्पर्क भी टूट गया है। गनीमत रही कि घर मे रह रहे लोगो को मकान ढहने का आभास हो गया और वह मकान को छोड़कर बाहर निकल गए,बारिश अगर रात को हुई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।