मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के दो जनपद (पौड़ी और नैनीताल) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून जनपद सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने नदी-नालों से दूर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पौड़ी और नैनीताल में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी है। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है