देहरादून। डाक्यूमेंट्री फिल्म काली में देवी काली को आपत्तिजनक रूप में दिखाए जाने पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को भड़काने व हिंदुओं को नीचा दिखाने का आरोप है। मंगलवार को बजरंग दल से जुड़े बसंत विहार हीरानगर निवासी शुभम अग्रवाल ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने बाद पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया है कि फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर अपलोड किया। पोस्टर में हिंदू समाज में उच्च स्थान तथा पूजनीय स्थान रखने वाली मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
लीना मणिमेकलाई ने अपने फिल्म के माध्यम से जो कृत्य किया उससे सभी हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। माता काली का ऐसा स्वरूप जानबुझकर हिंदू मान्यताओं को निकृष्ट प्रदर्शित करने वाला है। जिससे हिंदू समाज में पीड़ा व आक्रोश है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर लीना मनिमेकलाई के विरुद्ध नफरत फैलाने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।