udaipur murder: कन्हैया लाल के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू – The Hill News

udaipur murder: कन्हैया लाल के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से गला रेतकर हत्या के बाद पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है। एक महीने के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा ने बंद बुलाया है। मृतक कन्हैयालाल साहू का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक कन्हैयालाल का शव परिजनों के हवाले किया गया। सेक्टर 14 स्थित मृतक के निवास पर शव ले जाया जा रहा है। शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *