उत्तरप्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा की रणनीति में बदलाव हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के साथ ही रामपुर में 23 जून हो होने वाले लोकसभा के उप चुनाव में प्रचार से किनारा कर लिया है। आजमगढ़ की सीट छोडऩे वाले अखिलेश यादव एक बार भी प्रचार करने नहीं निकले। आज प्रचार के अंतिम दिन भी वह रामपुर या आजमगढ़ ना जाकर कन्नौज में रहेंगे।
समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का प्रचार से किनारा करना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। 23 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में रामपुर तथा आजमगढ़ में आज प्रचार का अंतिम दिन है। भारतीय जनता पार्टी ने दोनों जगह पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जबकि रामपुर में आजम खां ने अकेले ही मोर्चा संभाल रखा है। आजमगढ़ से सांसद रहे अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव को मैदान में उतारा है, लेकिन उनका प्रचार करने एक भी दिन नहीं गए।