uttarpradesh breaking: प्रदेश में 21 आईएएएस अफसरों का तबादला, नौ जिलों के डीएम भी बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार शाम को बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया है। शासन ने मंगलवार को 20 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए जबकि एक अफसर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राजधानी लखनऊ समेत नौ जिलों गोरखपुर, कानपुर, बलिया, अलीगढ़, बस्ती, जालौन, इटावा और फिरोजाबाद में नए जिलाधिकारी (डीएम) तैनात किये गए हैं जबकि बरेली मंडल में नए आयुक्त भेजे गए हैं। योगी सरकार मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक और शिकायतों के आधार पर जल्दी ही कई और जिलाधिकारियों और जनता से सीधे जुड़े विभागों में तैनात आइएएस अफसरों के तबादले कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सचिव पद पर प्रोन्नत हो चुके लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश और इटावा की डीएम श्रुति सिंह को शासन में सचिव पद पर तैनाती दी गई है। अभिषेक प्रकाश को सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा श्रुति सिंह को सचिव चिकित्सा शिक्षा के साथ विभाग का महानिदेशक भी बनाया गया है। सचिव पद पर प्रमोट हो चुकीं अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे. अब बरेली मंडल की आयुक्त होंगी।

निदेशक स्थानीय निकाय रहीं शकुंतला गौतम को श्रम आयुक्त बनाया गया है। वह भी सचिव पद पर प्रोन्नत हो चुकी हैं। बरेली मंडल के आयुक्त आर.रमेश कुमार अब प्रमुख सचिव रेशम विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा के साथ राज्य परियोजना निदेशक व निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के पद पर तैनात रहीं अनामिका सिंह को सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार के पद पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *