उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों में आज भी गर्मी से कुछ राहत नहीं मिलने वाली है। दो दिनों में पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुआ है। देहरादून में गुरुवार को 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे लोगों का गर्मी से बुरा हाल था। सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. वहीं, प्रदेश के गढ़वाल मंडल के जिलों में आज गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जून की शुरुआत पारे में रिकार्ड उछाल के साथ हुई है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.