चंपावत के उपचुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 55025 वोट से जीत कर पुष्कर सिंह धामी ने रचा इतिहास। 93 पर्सेंट वोट % प्राप्त कर धामी देश में बने सबसे बड़ी जीत के नायक। उत्तराखंड में अब तक के हुए उपचुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सबसे बड़ी जीत है. अभी तक यह रिकार्ड सितारगंज से चुनाव लड़ चुके विजय बहुगुणा के नाम था लेकिन अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में इस रिकॉर्ड को तोड़कर उत्तराखंड की सियासत में एक मिसाल कायम कर दी है.
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कहा था तथा कि राज्य के मुख्यमंत्री बड़ा चमत्कार कर सकते हैं लेकिन उपचुनाव में मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने के लिए उतरे और कैलाश गहतोड़ी ने उनके लिए सीट खाली की थी.