लखनऊ। उत्तरप्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर दस जून को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के आठों प्रत्याशियों ने आज विधानभवन में नामांकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंंह मौजूद रहे।
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डा के लक्ष्मण और मिथलेश कुमार शामिल रहे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सदस्य में से भाजपा गठबंधन के पास 275 सदस्य हैं, जोकि इनके पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा के आठों प्रत्याशी भाजपा प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 11.30 बजे नामांकन करने विधानभवन पहुंचे थे।