जम्मू संभाग के रामबन जिले के खूनी नाला इलाके में निर्माणाधीन एडिट टनल धंसने से मलबे में दफन लोगों के जीवित होने की आस पहले से कम हो रही है। शुक्रवार शाम को गिरे मलबे ने उम्मीद को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। शायद यही वजह रही कि मौसम बदलने के बाद बचाव अभियान को स्थगित करना पड़ा। दूसरे दिन पहले से भी ज्यादा मलबा गिरने की वजह से अब मलबा हटाने में और अधिक समय लगेगा। हालांकि आज शनिवार सुबह मौसम में सुधार देख बचाव अभियान को एक बार फिर तेजी से शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें कि वीरवार रात को खूनी नाला में निर्माणधीन टनल नंबर-3 की एडिट टनल निर्माण के दौरान अचानक हुए भूस्खलन से टनल धंस गई। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस, अर्धसैनिकबलों व आपदा प्रबंधन दल व प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। तीन घायलों को तो निकाल कर जिला अस्पताल रामबन भेज दिया गया, जबकि हादसे के दौरान टनल के अंदर काम कर रहे नौ लोग मलबे में दब कर लापता हो गए। रात से जारी अभियान में सुबह तक लापता किसी के भी न मिलने से लापता लोगों के जीवित बचे होने की संभावना बेहद कम हो गई थी।