uttarakhand breaking: चैन स्नैचर गिरोह को शामली पुलिस दर दबोचा, दून पुलिस रह गई हाथ मलती

देहरादून: कितनी शर्म की बात है कि उत्तरप्रदेश के छोटे से ज़िले शामली की पुलिस टीम ने जो कर दिखाया वो देहरादून पुलिस टीम नहीं कर पायी। आइए आपको बताते है हम ऐसा क्यू कह रहे है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चेन स्नैचिंग की ताबड़तोड़ घटनाओं का अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाले चेन लुटेरों के गिरोह को उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने धर दबोचा। शर्म की बात तो यह है कि गिरोह के शातिर सदस्य को यूपी पुलिस उत्तराखंड पुलिस की नाक के नीचे से देहरादून के सहसपुर से ही उठाकर ले गई। ये तो हद हो गयी यह नाकामी राजधानी के किसी एक या दो थाने-कोतवाली की नहीं, बल्कि जिन “छह थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई हैं, उनके साथ-साथ आला अधिकारियों के लिए भी सोचने की बात है।
दरअसल, चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए शामली के एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने टीम का गठन किया था। अहम सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने जाल बिछाकर शातिर चेन लुटेरे गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। इनमें एक आरोपी को देहरादून से ही गिरफ्तार किया गया है। शामली पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी ने उत्तराखंड पुलिस की किरकिरी कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी
1. जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी सहसपुर देहरादून
2. सोनू पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम अहमदगढ थाना झिंझाना जनपद शामली
3. कन्हैय्या पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम खोकसा थाना झिंझाना जनपद शामली
4. बिल्लू पुत्र दरयाब निवासी ग्राम खानपुर जाटान थाना झिंझाना जनपद शामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *