uttarakhand breaking news: चलती बाइक पर गिरा पेड़, चालक की मौत – The Hill News

uttarakhand breaking news: चलती बाइक पर गिरा पेड़, चालक की मौत

किच्छा: ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में चलती बाइक पर पेड़ गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि हादसे में बाइक सवार चालक का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बताया जा रहा है कि जो पेड़ गिरा है आग लगने के कारण उसकी जड़े काफी कमजोर हो गई थीं। जिस समय युवक चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था, उसी समय पेड़ टूटकर उसके ऊपर गिर गया। युवक ने हेलमेट लगा रखा था, जो पेड़ के गिरने से चकनाचूर हो गया। मो. उवेस उम्र 29 वर्ष पुत्र मो. हनीफ निवासी लहसोई बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश अपने चाचा मो. रफीक की दवा लेने रुद्रपुर जा रहा था। खमरिया में खेत मे गेहूं की नरई में आग लगाने के बाद सड़क किनारे सूखे पेड़ ने भी आग पकड़ ली और उसकी जड़ सुलग गयी जिससे पेड़ की जड़ कमजोर होने के कारण गिर गया। जिस समय उवेस बाइक लेकर वहां पहुचा पेड़ सीधे उवेस के सिर पर गिरा और उसके हेलमेट के परखच्चे उड़ गए। उवेस का सिर फट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *