उत्तरकाशी: जंगल की आग ने पहाड़ों में तांडव मचा रखा है। भीषण गर्मी का कारण भी है कि जंगलों की आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी क्षेत्र में अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत बीते कुछ दिनों से अलग-अलग स्थानों में जंगल जल रहे हैं। बुधवार को सरनौल क्षेत्र के अंतर्गत लसरी, बसतड़ा आदि जंगलों में सुबह से ही आग से जंगल जलते रहे। वन कर्मी लगातार आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन जंगल की आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो रही है तथा वनाग्नि से वन्य जीवों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। सरनौल गांव निवासी जगमोहन सिंह राणा का कहना है कि बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में जगह-जगह आग से जंगल जल रहे हैं और क्षेत्र में धुआं-धुआं हो रखा है।